सूर्यदेव के दर्शन से लोगों ने ली राहत की सांस।
शुक्रवार, जनवरी 07, 2022
0
बेलसंड: गुरुवार को सूर्यदेव के दर्शन से लोगों ने राहत की सांस ली।लगातार चार दिनों से जारी शीतलहर एवं कराके की ठंढ ने लोगों का जीना दुस्वार कर दिया था।पशुपालकों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा था।पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पशुपालक चौबीसों घंटा अलाव की व्यवस्था करनी पड़ती थी।धूप उगने से पशुओं को भी राहत मिली वही आलू की फसलों पर झुलसा रोग के आक्रमण का खतरा बढ गया है।प्रखंड कृषि पदाधिकारी सरवेन्द्र किशोर ने बताया कि यह शीतलहर गेहूं एवं दलहन की फसलों के लिए अनुकूल है लेकिन आलू ,सब्जी एवं तेलहन की फसलों की सुरक्षा के लिए किसानों को धूप में मैंको जेब एवं सल्फर का छिड़काव करना चाहिए।


