विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, केस
बुधवार, अक्टूबर 12, 2022
0
बेलसंड: थाना क्षेत्र के पचनौर टोले जयनगर वार्ड नं० एक निवासी सोनी देवी ने अपने परिवार वालों पर मारपीट करने एवं प्रताड़ित कर घर से निकाल देने के संबंध में थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार की है. अपने दिए गए आवेदन में उसने पति राकेश पजियार,ससुर सोगारथ पजियार,सास जैलस देवी व भैसुर मनोज पजियार को आरोपित किया है. उसने आरोप लगाया है कि मेरे पति हमेशा दारू एवं गांजा के नशे में धुत रहते है, और मेरे साथ मारपीट किया करते हैं.जब मैं उन्हें समझाने की कोशिश की तो सभी लोग मिलकर मुझे बुरी तरह मारा पीटा और बाल पकड़कर घसीटते हुए घर से बाहर निकाल दिया और कहा कि तुम अपने बाप को कहो की एक ग्लैमर मोटरसाइकिल खरीदकर दे तभी तुम्हें इस घर में रहने दिया जाएगा. किसी तरह हम बेलसंड पहुचकर अस्पताल में अपना इलाज कराया और थाने में आवेदन देकर न्याय की मांग की है।

