सीतामढ़ी के जिलाधिकारी ने कई राजस्व कर्मचारियों को किया निलंबित

सीतामढ़ी के जिलाधिकारी ने कई राजस्व कर्मचारियों को किया निलंबित

0
सीतामढ़ी: जिले में राजस्व कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जिलाधिकारी (DM) ने सभी को कार्य में लापरवाही, कार्य के प्रति असंवेदनशीलता और कार्यस्थल पर लगातार अनुपस्थित होने का आरोप लगा है। इनमें से सामूहिक हड़ताल पर गए 21 राजस्व कर्मचारियों और दो अन्य के विरुद्ध डीएम रिची पांडे ने सख्त कार्रवाई करते हुए सभी को निलंबित कर दिया है।

सभी को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित, प्रपत्र "क" गठित करने का दिया गया निर्देश
7 मई 2025 से विभिन्न अंचलों से संबंधित राजस्व कर्मचारी जो सामूहिक हड़ताल पर गए थे उनके विरुद्ध अनुशासनिक करवाई करने हेतु संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया था ।संबंधित प्रखंडों के अंचल अधिकारियों द्वारा 07 मई 2025 से सामूहिक हड़ताल पर गए राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध जो हड़ताल से वापस नहीं आए उन्हें अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा कर प्रतिवेदन भेजा गया। अतः उक्त अनुशंसा के आलोक में देश की वर्तमान परिस्थितियों की संवेदनशीलता, सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम बाधित होने, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना,तथा मनमाने के विरुद्ध निम्न कर्मचारियों को जिला समाहर्ता द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है:—

अंचल कार्यालय बाजपट्टी के निलंबित राजस्व कर्मचारी :श्री भूषण कुमार, पंकज कुमार, अजीत कुमार पोद्दार, संतोष कुमार, महेश कुमार, दिनेश कुमार, श्रीमती रिंकी कुमारी निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अंचल कार्यालय मेजरगंज रहेगा।

रीगा अंचल कार्यालय के निलंबित राजस्व कर्मचारी: अमरदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार ,जितेंद्र कुमार, श्रवण कुमार, अविनाश कुमार निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अंचल कार्यालय चोरौत होगा।
मेजरगंज अंचल कार्यालय के निलंबित राजस्व कर्मचारी: शिव कुमार, विकास कुमार ,रवि कुमार निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अंचल कार्यालय बेलसंड होगा।

अंचल कार्यालय सुप्पी के निलंबित राजस्व कर्मचारी :सतीश चंद्र मानव,
पवन कुमार, राजू कुमार, राहुल कुमार, रोहित पासवान निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अंचल कार्यालय पुपरी होगा।

बथनाहा अंचल कार्यालय की निलंबित राजस्व कर्मचारी: सुनील कुमार निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अंचल कार्यालय बोखड़ा होगा।

बैरगनिया प्रखंड के नोडल पदाधिकारी जिला योजना अधिकारी के द्वारा जमुआ पंचायत में जांच के क्रम में स्थल पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से शिकायत प्राप्त हुई कि राजस्व कर्मचारी संदीप कुमार पंचायत भवन नहीं आते हैं।वहीं लोगों ने बताया कि जमुआ पंचायत भवन कार्यालय के पहुंच पथ को कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमित कर अवैध झोपड़ी/घर का निर्माण कराया गया। इस सिलसिले में संबंधित राजस्व कर्मचारी द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई।

नोडल पदाधिकारी के पत्र के आलोक में सीओ बैरगनिया के द्वारा राजस्व कर्मचारी संदीप कुमार से स्पष्टीकरण पूछा गया परंतु उनका स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। फलतःसीओ बैरगनिया के अनुशंसा के आलोक में राजस्व कर्मचारी संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्रपत्र "क" गठित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं बैरगनिया अंचल के नंदवारा पंचायत के राजस्व कर्मचारी विमलेश कुमार के विरुद्ध पंचायत सरकार भवन में लगातार अनुपस्थित की शिकायत की पुष्टि जांचोपरांत हुई। अतः तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित करते हुए प्रपत्र "क"गठित करने का निर्देश दिया गया। इस तरह से कुल 23 राजस्व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement