बेलसंड: अग्निशामालय बेलसंड द्वारा आग से सुरक्षा के लिए लगातार चलाए जा रहे जागरुकता अभियान के तहत सोमवार को अनुमंडल क्षेत्र में चार जगहों पर लोगों को जागरूक किया गया। अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सुरेन्द्र राम ने बताया कि जागरुकता टीम में शामिल अग्निक जवान सत्यवान कुमार,चंचल कुमारी व अग्निक चालक अमृत कुमार के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के चंदौली पंचायत वार्ड नं 02 धरखन चौक पर सुनील फोर के विडियो ग्राफी की दुकान में दुकानदार एवं ग्राहकों के बीच वहीं वार्ड नं 03 में पंचवटी परचुन की दुकान में दुकानदार एवं ग्राहकों के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया।
जबकि चंदौली पंचायत के वार्ड नं 05 एवं 06 भरवारी गांव में ग्रामीणों के बीच माकड्रिल करके उन्हें जागरूक किया गया। साथ ही मौजूद लोगों के बीच आग से सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करने के लिए लिफ्लेट एवं पंपलेट का वितरण किया गया।