बेलसंड: प्रखंड कार्यालय रोड में रघुनाथ कॉम्प्लेक्स में डेंटल क्लिनिक का उद्घाटन रविवार को डॉ तेजप्रताप सिंह ने फीता काट कर किया. क्लिनिक संचालिका डॉ नूतन सिंह ने बताया की इस क्लिनिक में दांतो का आर सी टी एक्सरे नए दांत लगाया जाएगा. इसके पहले इन कामो के लिए मरीज को सीतामढ़ी जाना पड़ता था. अब बेलसंड में यह सुविधा होने से लोगो को सुविधा होगी. मौके पर सुरसंड पी एच सी प्रभारी डॉ आर के सिंह डॉ जी के झा, विनोद सिंह,शम्भू प्रसाद, दीपक सिंह, श्याम सहनी,पुकार साह, मधुरेश सन्नी सतेंद्र नारायण सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

