फोन पर बजी मौत की घंटी और सुबह मिली लाश

फोन पर बजी मौत की घंटी और सुबह मिली लाश

0
बेलसंड: थाना क्षेत्र के डुमरिया घाट के निकट सड़क किनारे सुबह के समय एक अधेड़ युवक का शव मिलने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गया। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। मृत युवक की पहचान सरैया गांव निवासी अरुण भगत के 45 वर्षीय पुत्र नरेश भगत के रूप में हुई है।

घटनास्थल पर डी एस पी रविशंकर प्रसाद व थानाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहूंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि मृत युवक के परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नही आया है। 

मृत युवक का पुत्र दीपक ने बताया कि बुधवार की रात 9 बजे किसी ने उन्हें फोन करके उन्हें बुलाया जहां वह चले गए। उनसे फोन से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद मिला। सुबह के समय गांव के लोगों फोन किया कि डुमरिया घाट पर उनका शव पड़ा हुआ है। हम परिवार के लोगों के साथ पहूंचकर देखा तो वह मरे हुए पड़े थे।

 उनके पास उनका मोबाइल भी नही था। इस मामले को डीएसपी ने कहा मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। घटनास्थल से कई अहम सुराग मिले हैं जांच चल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

Advertisement