घटनास्थल पर डी एस पी रविशंकर प्रसाद व थानाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहूंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि मृत युवक के परिजनों की तरफ से कोई आवेदन नही आया है।
मृत युवक का पुत्र दीपक ने बताया कि बुधवार की रात 9 बजे किसी ने उन्हें फोन करके उन्हें बुलाया जहां वह चले गए। उनसे फोन से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका फोन बंद मिला। सुबह के समय गांव के लोगों फोन किया कि डुमरिया घाट पर उनका शव पड़ा हुआ है। हम परिवार के लोगों के साथ पहूंचकर देखा तो वह मरे हुए पड़े थे।
उनके पास उनका मोबाइल भी नही था। इस मामले को डीएसपी ने कहा मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। घटनास्थल से कई अहम सुराग मिले हैं जांच चल रही है।

